बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ :आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को लेकर PGI थाने मे पीस कमेटी की हुई बैठक।||Lucknow:Peace committee meeting held at PGI police station regarding the upcoming Lok Sabha elections and festivals.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को लेकर PGI थाने मे पीस कमेटी की हुई बैठक।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई थाने पर बुधवार की शाम पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमे थाने के एसपीओ, क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी समेत स्थानीय व्यापारी और मौलवी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस्पेक्टर अमित सिंह ने आगामी त्यौहारों होली व ईद को सौहार्दयपूर्ण तरीके से मनाने और होलिका दहन पर विशेष रूप से सचेत रह कर होलिका जलाने समेत आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में लागू अचार संहिता के अनुपालन हेतु मौजूद लोगों से अपील किया है।
आयोजित बैठक में तय किया गया कि होली के त्यौहार पर दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग सवारी पर अंकुश लगाया जाएगा । बैठक में थाना पीजीआई के समस्त चौकी प्रभारी और दिवाना मौजूद रहे।