लखनऊ :
जलकल विभाग की कार की टक्कर से PRD जवान की मौत,स्कूटी सवार महिला घायल।।
दो टूक : राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र हलवासिया के सामने शनिवार की शाम जलकल विभाग की कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई और पैदल जा रहे पीआरडी जवान गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घयलो को अस्पताल पहुचाया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई और घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वही पुलिस ने सरकारी कार को कब्जे मे लेते हुए चालको हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक कोतवाली हजरतगंज क्षेत्र हलवासिया के सामने शनिवार देर शाम जल कल विभाग की एम्बेसडर कार UP32 BG 1087 की टक्कर से स्कूटी UP 32HB 5813 सवार महिला घायल हो गई और पैदल जा रहे PRD जवान गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो सीविल अस्पताल पहुचा। चिकित्साओ पीआरडी जवान को ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक पीआरडी जवान की पहचान दिनेश कुमार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी इनामीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी की रुप मे हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
वहीं घायल श्रीमती वंदना जैन उम्र करीब 41 वर्ष पत्नी पंकज जैन निवासी डालीगंज लखनऊ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने एम्बेसडर कार के चालक बिहारीलाल उम्र करीब 59 वर्ष पुत्र जागेश्वर यादव निवासी एल्डिको 2 पीजीआई लखनऊ को कार सहित थाने लाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।।