बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ :PRD स्वयं सेवकों के पुनर्प्रशिक्षा कार्यक्रम का हुआ समापन।||Lucknow : PRD volunteers retraining program concluded.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PRD स्वयं सेवकों के पुनर्प्रशिक्षा कार्यक्रम का हुआ समापन।
दो टूक : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश ने प्रान्तीय रक्षक दल संगठन को सुसंगठित व सशक्त बनाए रखने के उद्देश्य से पीआरडी स्वयंसेवकों को 6 मार्च से 20 मार्च के मध्य 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पीआरडी मुख्यालय में किया गया । 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के कुल 209 पीआरडी स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । पुनर्प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को विभागीय संरचना, विभागीय वर्दी व पद, यातायात प्रशिक्षण, आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण, दंगा नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक विभाग से सम्बन्धित विषयों तथा बाह्य कक्षा के अन्तर्गत पीटी, योग, ड्रिल, मॉक ड्रिल समेत स्वास्थ्य संवर्द्धन व फिटनेस को ध्यान में रखकर समय - समय पर खेल गतिविधियों की प्रतियोगिताओं रस्सा कस्सी, वॉलीबॉल आदि करायी गयी । पुनर्प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बुधवार को प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के द्वारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल सुहास एलवाई को सलामी दी । इस मौके पर संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अशोक कुमार कनौजिया बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे । आयोजन के अंतिम दिन कुल आठ टोलियों में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली नंबर एक को बेस्ट मार्चिंग टोली के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसका नेतृत्व उन्नाव के टोली कमाण्डर सुशील कुमार द्वारा किया गया । आयोजन के अन्तः कक्ष परीक्षा में लखीमपुर-खीरी के राजेश कुमार को को प्रथम व बाह्य कक्ष परीक्षा में उन्नाव की सुश्री सुलोचना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर सभी टोली के कमाण्डरों, खेल विजेताओं - उपविजेताओं व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि सुहास एलवाई द्वारा पुरस्कृत किया गया ।