लखनऊ :
तेलीबाग में SDRF बस में जा घुसी ई-रिक्शा चालक फंसा,लगा लम्बा जाम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई के क तेलीबाग बाजार में गुरुवार दोपहर सूचना पर
रेस्क्यू के लिए जा रही एसडीआरएफ की बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ई रिक्शा जा टकराया और ऑटो के अंदर ड्राइवर के फंसे होने से अफरा तफरी मच गई और बाजार मे एक लम्बा जाम लग गया। एसडीआरएफ जवान और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अपरेश चलाकर फंसे ई-आटो चालक को बाहर निकाल कर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया ,जहा पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
स्थानीय पुलिस ने कुछ देर मे यातायात सामान्य किया।
विस्तार :
पुलिस चौकी तेलीबाग इंचार्ज ने बताया कि गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र की तेलीबाग बाजार हनुमान मंदिर के पास रेस्क्यू के लिए जा रही 7574 बस एसडीआरएफ की बस यूपी 32 ई जी में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ई आटो जा टकराया । हादसे में गंभीर रूप से घायल ई आटो चालक ई रिक्शा मे फंस गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर फंसे ई आटो चालक धर्मेंद्र,ग्राम अंगुरी हरिकंश गढ़ी मोहनलाल गंज लखनऊ को बाहर निकाल कर आनन फानन मे लोक बंधु अस्पताल भिजवाया गया जहाँ हालत स्थिर बताया जा रहा। इस दौरान बाजार मे जाम लग गया था। जाम को छुड़ाकर यातायात सामान्य किया गया। ई रिक्शा को सड़क से हटवा कर बस को रेस्क्यू के लिए रवाना किया ।
देखे भीषण हादसे की वीडियो---