लखनऊ :
एक करोड़ की सुपारी गायब करने वाले बदमाशों को STF ने किया गिरफ्तार,माल वरामद।
दो टूक : गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे सुपारी (अनुमानित कीमत करीब 01.30 करोड) लदे ट्रक से चोरी होने के संबध में थाना सैंया,आगरा में दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए यूपीएसटीएफ टीम ने कानपुर नगर से सुपारी माल बरामद कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
यू पी एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक
राकेश के मुताबिक बीते फरवरी माह में ट्रक द्वारा गुवाहाटी से दिल्ली सुपारी भेजी जा रही थी। ट्रक चालक ने साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ का माल गायब कर दिया था। जिसके के सम्बन्ध में
कर्नाटक के सुपारी व्यापारी कान्ता राजू एस०आर
द्वारा जनपद आगरा के थाना सैंया में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया गया था। उक्त घटना के खुलासा हेतु एसटीएफ टीम लगाई गई थी।एसटीएफ निरीक्षक हुकुम सिंह, निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा, उ०नि०लाल सिंह ,मुख्य आरक्षीगण विवेक कुमार, दिनेश चौधरी, प्रदीप यादव, कृष्णवीर सिंह, ब्रजराज सिंह, आरक्षीगण प्रदीप चौधरी, हरपाल सिंह व आ०चा० ब्रजकिशोर की टीम ने घटना की छानबीन शुरु किया।इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आसिफ को हिरासत मे लिया गया और आसिफ ने पूछताछ पर बताया कि उसके अन्य साथी व लूटी गयी सुपारी कानपुर के गिरी राज ट्रेडर्स में रखी हुई है। आसिफ से पूछताछ के आधार पर गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों को थाना क्षेत्र पनकी कानपुर नगर से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे 350 बारी सुपारी अनुमानित कीमत करीब 1.30 करोड बरामद हुई।
पकड़े बदमाश जीत सिंधी उर्फ जितेंद मूल चंदानी निवासी 52/11 बृह्मपुरी, अजमेर, राजस्थान।
2- जयकुमार निवासीशिव सोसायटी, बेरना रोड, हिम्मतनगर, गुजरात । 3- सलमान पासा निवासी सैकपुर, चिटू, थाना कंदरकी, मुरादाबाद। 4- विमल गुप्ता निवासी सतरागी महोल, थाना कलक्टरगंज, कानपुर नगर। 5- आसिफ शिकारपु थाना नूंह मेवात हरियाणा के रहने लाला है।
◆गिरफ्तारो ने पूछताछ पर बताया कि जयकुमार उपरोक्त सुपारी का व्यापार करता है, जिसका कानपुर में व्यापार है जीत सिन्धी विहारबाडी गुवाहाटी में ट्रान्सपोर्टर है वहाँ से जयकुमार का सामान आता रहता है इस लिए जय कुमार व जीत सिन्धी की आपस में जान पहचान है। फरवरी में जीत सिन्धी ने जयकुमार को फोन करके बताया कि उसके पास कर्नाटक के एक व्यापारी कान्ताराजू एस०आर की बिना बिल की सुपारी है जिसे दिल्ली भेज रहा है। इस सुपारी को खरीदना है तो बताओ। इस पर जयकुमार द्वारा, सलमान पाशा, जीत सिन्धी के साथ झाँसी पहुँच कर इस माल को वाहन स्वामी इब्राहिम से 25 लाख रुपये में खरीद लिया और इस माल को कानपुर में अमित गुप्ता उर्फ रिंकल से 1 करोड 10 लाख में तय करके गिरीराज ट्रेडर्स में रखवा दिया था। इन लोगों को जब यह पता चला कि सुपारी व्यापारी कान्ता राजू एस०आर ने थाना सैंया में अभियोग पंजीकृत कराया है, तो यह लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर छिपकर रह रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तो को थाना सैंया, कमिश्नरेट आगरा में पंजीकृत मु०अ०सं० 25/2024 धारा 406/411 भ०द०वि० में दाखिल किया गया। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। अन्य फरार अभुियक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।