लखनऊ :
STF का दरोगा बनकर धमकाने वाले टीचर समेत दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र में एसटीएफ का दारोगा बनकर हास्टल संचालक को धमकाने वाले दो आरोपियों को बीबीडी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ का फर्जी दरोगा बनकर हास्टल के पास एक कैफे में हुए विवाद संबंधी सीसीटीवी फुटेज हासिल करने और सिस्टम से फुटेज डिलीट करने का मामला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर व एसयूवी के नंबर के आधार पर बलिया निवासी अभिषेक श्रीवास्वत व उसके साथी विजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है और अभिषेक प्राइमरी में टीचर है कुशीनगर में तैनात है।
विस्तार:
बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि गोयल अपार्टमेंट निवासी राहुल जायसवाल इलाके में एक हास्टल चलाते हैं। आठ मार्च को
प्रातः 10.00 बजे अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा मो0न0 8299103946 से हमारे मित्र राहुल के पास फोन करके अपने आप को एसटीपएफ का दरोगा बताना व कुछ समय बाद वाहन सं0 UP 32 JB 0416 क्रेटा से डबल स्टार दरोगा की वर्दी धारण कर अभिषेक श्रीवास्तव नाम का नेम प्लेट लगाकर फ्रेन्डस पीजी हास्टल बीबीडी पर आकर वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर सिस्टम से फुटेज डिलीट कराना तथा राहुल द्वारा आईडी माँगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। राहुल जयसवाल के मित्र मृत्युन्जय त्रिपाठी निवासी बरियापुर देवरिया हालपता- गोयल फेज-1 थाना बीबीडी लखनऊ ने थाने लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस टीम जांच पड़ताल के दौरान बलिया निवासी अभिषेक श्रीवास्वत व उसके साथी विजय चौधरी को गिरफ्तार किया कर लिया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
■ पुलिस के मुताबिक- गिरफ्तार दोनो लोगों ने बताया कि हास्टल के बगल में भानू सिंह का स्काई लाइट नाम का कैफे है। उसके सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर हास्टल में ही लगी है। छह मार्च को बीबीडी विवि के छात्र अतुल राज अपनी बर्थ डे पार्टी करने वहां गए थे तभी भानू सिंह से विवाद हो गया था। आरोप है कि भानू ने पिस्टल से फायर भी किया था। भानू और उसके साथियों पर अतुल ने मुकदमा दर्ज करा रखा है। मामले में अतुल व उसके साथी सीसी फुटेज मांगने गए थे लेकिन राहुल जायसवाल ने फुटेज देने से मना कर दिया था। तब अतुल का दोस्त अभिषेक दारोगा बनकर अपने साथी विजय के साथ फुटेज लेने गया था।और कैफे के पूरे सीसी कैमरे के फुटेज ले लिया और डीवीआर से सारे फुटेज डिलीट भी किए थे।।