शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ:STF ने नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में केमिकल युक्त गांजा बरामद।।||Lucknow:STF arrested drug dealersLarge quantity of chemical-laden marijuana recovered.

शेयर करें:
लखनऊ:
STF ने नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार,
भारी मात्रा में केमिकल युक्त गांजा बरामद।।
दो टूक : यूपीपी एसटीएफ टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करो 25 कि०ग्रा० उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गांजे के साथ जनपद बरेली से गिरफ्तार कर थाना इज्जतनगर मे दाखिल किया। बरामद गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रूपये बतायी जा रही है।
विस्तार
यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थों व केमिकल युक्त गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीमे सक्रिय हुई छानबीन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जनपद बरेली थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार व्यक्ति आने वाले है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम ने बीते शुक्रवार की रात स्थानीय थाने के उ०नि० राशिद अली के नेतृत्व में मु०आ० गिरिजेश पोसवाल, मु०आ० संदीप, मु०आ० शिवओम पाठक, मु०आ० नितिन, आ० संजय यादव व चालक मु०आ० मनोज कुमार अवस्थी के साथ टीम ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र विलय धाम पुल के नीचे घेरा बंदी कर चारो को पकड़ लिया गया। जमातलासी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में अपना नाम आजम,वकील, राशिद, तासीम खां बरेली के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया।
एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए तस्कर एक गिरोह के है, जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते है। इस गिरोह का सरगना आजम उपरोक्त है। नरेश पण्डित निवासी गोमुहा झारखण्ड से यह लोग कैमिकल युक्त गाँजा लाते है। नरेश पण्डित इन लोगों को गोमुहा झारखण्ड रेलवे स्टेशन पर बुलाता है तथा वही पर गांजे की खेप देता है। जिसकी यह लोग सुनील कुमार निवासी रिठौरा, जनपद बरेली एवं अन्य स्थानों पर सप्लाई करते है। यह गाँजा सामान्य गांजे से 10 गुना अधिक कीमत पर बिकता है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना इज्जतनगर जनपद बरेली में मु०अ०सं० 193/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।