सुल्तानपुर :
मामूली कहासुनी पर सिरफिरे ने दो पर धारदार हथियार से किया हमला,हालत गंभीर।।
दो टूक: सुलतानपुर जनपद के कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र बगियागांव चौराहे पर कहासुनी के दौरान सिरफिरे ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों युवकों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।
विस्तार:
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव चौराहे पर शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे बगियगांव निवासी चचेरे भाइयों शुभम यादव (19) पुत्र राम भोर यादव, इंद्रमणि यादव (26) पुत्र राम विशाल यादव के ऊपर मामूली कहासुनी के दौरान एक सिरफिरे ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिवारजन को दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। घटना से बाजार वासियों में दहशत का माहौल है। कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त कर मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।