रविवार, 17 मार्च 2024

सुल्तानपुर :ननद ने मायके पहुचकर भाभी को पीटा पीडिता पहुची थाने केस दर्ज।||Sultanpur: Sister-in-law reached her parents' house and beat her sister-in-law. The victim reached the police station and registered a case.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
ननद ने मायके पहुचकर भाभी को पीटा पीडिता पहुची थाने केस दर्ज।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद थाना धम्मौर क्षेत्र के  गांव मे घरेलू विवाद मे ननद ने मायके पहुचकर भाभी की जमकर पीटाई कर अधमरा कर दिया। पीडिता किसी तरह पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन कर थाने मे तहरीर देने की बात कह कर चली गई। पीडिता थाने पहुचकर ननद के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया। 
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र के धम्मौर गांव निवासी अमिता सिंह पत्नी विकेश सिंह ने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनकी ननद अनुपम सिंह आय दिनों अपने ससुराल से अपने मायके आती है और लडाई झगडे कर चली जाती है बीते शनिवार सुबह ननद अनुपम घर आयी किसी बात पर अनावश्यक बतचीत के दौरान झगड़ा करने लगी मना करने पर आग बबूला हो गई और बाल पकड़कर मार पीट करने लगी जिसमे पीड़िता को काफी चोट आई है पीड़िता के पति घर में मौजूद नहीं थे किसी काम से बाहर गए थे और पीड़िता को अकेला देख कर ननंद अनुपम और अन्य विपक्षी ने मिलकर बेरहमी से पीटा पीड़िता को आय दिन उसकी ननद लड़ाई झगडा करके परेसान करती रहतीं है और माता पिता का नाम लेकर अनेक प्रकार के ताना मारती है। 
पुलिस के मुताबिक मिली पीड़िता अमिता सिंह के तहरीर की जांचोपरांत FIR दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।