शुक्रवार, 22 मार्च 2024

सुल्तानपुर:सड़क हादसे में सपा छात्रसभा उपाध्यक्ष की मौके पर मौत,मौसेरा भाई घायल।।||Sultanpur: SP student vice-president died on the spot in road accident, cousin brother injured.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
सड़क हादसे में सपा छात्रसभा उपाध्यक्ष की मौके पर मौत,मौसेरा भाई घायल।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद इलाके में सड़क हादसे में सपा छात्र सभा के उपाध्यक्ष की मौत वहीं मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज चल रहा है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार  को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्यारे पट्टी मोड अयोध्या सुलतानपुर बाई पास पर सड़क पार कर रहे लम्भुआ के आवसन लाल का पुरवा निवासी सपा छात्र सभा के उपाध्यक्ष राजीव यादव पुत्र श्री नाथ यादव की डंफर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मौसेरे भाई गंभीर रूप से घायल शव डंफर के बीच में फस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया कोतवाली देहात थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना वाहन को कब्जे में लिया गया है पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।।