रविवार, 24 मार्च 2024

सुल्तानपुर :पुरानी रंजिस को लेकर दबंग ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर किया घायल।||Sultanpur:Due to old enmity, a bully beat up the other party and injured them.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पुरानी रंजिस को लेकर दबंग ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर किया घायल।
दो टूक: सुल्तानपुर जनपद के थाना बन्धुआ कला क्षेत्र के एक गांव मे पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए मारपीटकर घायल कर दिया, मारपीट शोर शराब सुनकर पड़ोसी जुटे तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडिता थाने पहुचकर दबंगो के विरूद्ध तहरीर दी।पुलिस ने घटना की जांचोपरांत पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बन्धुआकला क्षेत्र के पुरे शुक्ल मझना गांव में पुरानी रंजिस को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे चले इस दौरान दूसरे पक्ष के कई लोग घायल हो गए। बंधुआकला क्षेत्र के अंतर्गत पुरे शुक्ल मझना गांव की रहने वाली नेहा पत्नी राममूरत की माने गांव के ही वीरेंद्र प्रताप पुत्र चंद्रपाल के यहां पुरानी रंजिश चल रही है। वीरेन्द्र तीन चार लोगों के साथ बीते शुक्रवार को अचानक दरवाजे पर आए और गाली देने लगे विरोध करने पर मारने पीटने लगेबचाने आयी बिटिया को भी नही छोड़ा। शोर शराब सुनकर जुटे लोगों को देख धमकी देते हुए भाग गए।
घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी मौके पर आयी पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस के अनुसार पीड़िता के तहरीर के मुताबिक FIR दर्ज कर अग्रिम कार कार्रवाई की जा रही है