रविवार, 31 मार्च 2024

सुल्तानपुर:कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत।।Sultanpur:Elderly bike rider dies after being hit by a car.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत।
दो टूक :सुलतानपुर जनपद के थाना लंभुआ क्षेत्र स्थित धोपाप लम्भुआ रोड पर मामपुर गांव के पास कार और बाइक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत एक गम्भीर रूप से घायल स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लम्भुआ में भर्ती कराया गया। उधर, बुजुर्ग के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों शनिवार को जयसिंहपुर क्षेत्र के सिकौडा निवासी शेषनारायण पांडे (65) तथा अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली सरदारपुर निवासी प्रमोद ओझा लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय गांव में शनिवार को एक धार्मिक कार्य कराने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोनों लोग बाइक से धोपाप धाम में धार्मिक कार्य कराने के लिए निकले थे। दोनों लोग मामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े।स्थानीय लोगो की मदत से एंबुलेंस द्वारा  दोनों लोगो को सीएचसी लंभुआ में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने शेषनारायण पांडेय (65 ) को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, पुलिस जांच कर रही है।