गुरुवार, 28 मार्च 2024

सुल्तानपुर:ज्यूडशरी ट्रांसफर से नाराज वकीलों ने किया महासम्मेलन।||Sultanpur:Lawyers angry with judiciary transfer held a grand conference.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
ज्यूडशरी ट्रांसफर से नाराज वकीलों ने किया महासम्मेलन।
पड़ोसी जिलों के बार अध्यक्ष व महासचिव भी महासम्मेलन में पहुंचे।
दो टूक: सुलतानपुर जनपद के कादीपुर की कोर्ट में अखण्ड नगर और कादीपुर थानों से संबंधित मुकदमों को ट्रांसफर के बाद नाराज संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र ने गुरुवार को अधिवक्ताओं का महासम्मेलन किया।  महासम्मेलन में अमेठी जिले के महासचिव उपेंद्र शुक्ल,आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय,  श्रीराम पांडेय, बृजलाल यादव  जयसिंहपुर बार के महासचिव गोविंद कुमार पाण्डेय तथा अन्य ने शिरकत करते हुए बार को पूरा सहयोग करने की बात कही । बार अध्यक्ष ने कहा इसी मुद्दे पर अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने जनहित याचिका दाखिल की है जिसमे 29 तारीख को सुनवाई है।  30 तारीख को पुन: वकीलो की मीटिंग कर आगे की रणनीति तय की जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी । बार अध्यक्ष ने जिलों से आये हुए अध्यक्ष, महासचिव व सदस्यों का सहयोग देने के लिए आभार जताया । बताते चले  जिले के वकील कई दिनों से हड़ताल पर है । बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरबिन्द पाण्डेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र ने आगे की रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को वकीलों का महासम्मेलन बुलाया था । गुरुवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही तथा न्यायिक कामकाज ठप रहे । वादकारी काम न होने से निराश दिखे। वही क्षेत्राधिकार स्थानांतरण आदेश को रद्द करने के लिए  हाइकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी । ट्रांसफर को चुनौती देकर अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने यह जनहित याचिका दाखिल की है। जिस पर न्यायामूर्ति अताऊ रहमान मसूदी और बृजराज सिंह की पीठ  सुनवाई करेगी।मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण पांडेय, पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह,नरेन्द्र बहादुर सिंह, राय साहब सिंह, राम विशाल तिवारी,अरूण कुमार पाण्डेय, कुलदीप वर्मा ,जितेन्द्र मिश्र, जयन्त कुमार मिश्र, शिवा कृष्ण पाण्डेय,  सिद्धार्थ मिश्र, बलराम त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी , प्रदीप यादव, राजकुमार सिंह,  श्रवण पांडेय,  मीडिया प्रभारी अशोक शुक्ल आदि रहे ।