बुधवार, 27 मार्च 2024

उन्नाव :चोरी की बंदूक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद।||Unnao:A cunning thief arrested with a stolen gun, a huge amount of stolen goods recovered.||

शेयर करें:
उन्नाव :
चोरी की बंदूक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना बिहार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के बंदूक के साथ शातिर चोर तथा बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लेते हुए दोनो के कब्जे से चोरी सामान व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिहार पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया तथा एक बालअपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। 
पुलिस के अनुसार दिनांक 27.03.2024 को उ0नि0 राजेश सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्ति,संदिग्ध वाहन की चेकिंग करते समय सुमेरपुर से बक्सर रोड भगवन्तनगर चौराहा से अभियुक्त निसार उर्फ चाँद उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रज्जाक निवासी ग्राम मधोखेपुर थाना कल्यानपुर जिला फतेहपुर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त निसार उपरोक्त व बाल अपचारी के कब्जे से मु0अ0सं0 60/24 धारा 457/380 भादवि से संबन्धित चोरी 02 अदद इण्डेक्सन चूल्हा, एक प्रेस, एक मिक्सर एक साबड़ लोहे का, एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बजाज पल्सर RS-200, 02 अदद मोबाइल, 01 अदद बन्दूक SBBL 12 बोर नम्बरी (बिना लाइसेन्स) बरामद किया गया । माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 60/24 धारा 457/380 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त निसार उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद बन्दूक SBBL 12 बोर नम्बरी बरामद होने पर अभियुक्त निसार उपरोक्त विरुद्ध मु0अ0सं0 63/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिनका का नाम 1.निसार उर्फ चाँद उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रज्जाक निवासी ग्राम मधोखेपुर थाना कल्यानपुर जिला फतेहपुर उम्र 28 वर्ष 
2.एक बाल अपचारी
बरामदगी- 02 अदद इण्डेक्सन चूल्हा, एक प्रेस, एक मिक्सर एक साबड़ लोहे का, एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बजाज पल्सर RS-200, 02 अदद मोबाइल, 01 अदद बन्दूक SBBL 12 बोर नम्बरी (बिना लाइसेन्स) बरामद
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
    1.उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना बिहार उन्नाव
    2.हे0का0 सूर्यधर द्विवेदी थाना बिहार उन्नाव
    3.हे0का0 धीरेन्द्र सिंह थाना बिहार उन्नाव
    4.कां0 शैलेष कुमार थाना बिहार उन्नाव