रविवार, 24 मार्च 2024

उन्नाव :पुलिस के प्रयास से विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी।||Unnao:With the efforts of the police, the disputed couples agreed to live together forgetting their mutual discord.||

शेयर करें:
 उन्नाव :
पुलिस के प्रयास से विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी।।
पुलिस ने होली गुझिया खिलाकर बांटी खुशियां।
दो टूक: उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 11, थाना गंगाघाट, थाना कोतवाली सदर व थाना बांगरमऊ से 02-02, थाना कोतवाली सदर व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना बीघापुर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्री अबसार अली व डा0 सगीर अहमद तथा पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महिला थाना अर्चना जी,उ0नि0 भागीरथी, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0का0 पूजा पाल, म0का0 दुर्गेश, म0का0 सेविका, म0का0 ममता, म0का0 श्वेता परमार, म0का0 प्रगति शर्मा, म0का0 श्वेता, म0का0 राखी का विशेष योगदान रहा।