शनिवार, 13 अप्रैल 2024

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कलेना मे से0नि0 शिक्षक का सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कलेना के प्रांगण मे सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण शरण पांडेय के विदाई समारोह के अवसर पर शनिवार को 'शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। गोष्ठी मे निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के कौशलों और बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा की गयी। एआरपी केके सोनकर ने शिक्षक के विदाई समारोह पर कहा की एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता है, बस उसका कार्यक्षेत्र बदल जाता है। एआरपी विनोद मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा अबतक विद्यालय मे किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। बताते चलें की कृष्ण कुमार पांडेय साल 2011 से इस विकाससखंड के विभिन्न विद्यालयों मे कार्यरत रहे हैं और तब से लगातार अपने कार्यक्षेत्र के  विद्यालय के अग्रोतर उन्नत के लिए प्रयासरत रहे। एआरपी राधे रमन यादव ने उनके अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शब्बीर अहमद ने किया। अंत मे प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. ज़ैद ने आये हुए अतिथियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शबनम आरा, रमेश सोनकर, देव प्रभाकर पांडेय, दिलीप गुप्त, चंद्र प्रकाश वर्मा, अवधेश वर्मा, मो. हस्सान, शिव कुमार गुप्ता, कमल किशोर, संजीव कुमार, जगदीश प्रसाद, सुशील पांडेय, कृष्ण भूषण वर्मा आदि मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।