दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अयाह कन्या प्राथमिक विद्यालय मे स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत "अभिभावक अभिमुखीकरण" कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को हुआ। इसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अभय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात शिक्षक नसीम अंसारी ने आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अभिभावकों को अभिप्रेरित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा की शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे आप अपने बच्चों का जीवन सँवार सकते हैं और उन्हे एक सभ्य नागरिक बनाकर आदर्श समाज की स्थापना करने मे सहयोग प्रदान कर सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत ने कहा की एक बच्चों के भविष्य निर्माण मे आप माताओं की सबसे अहम भूमिका है, इसलिए अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने अभिभावकों से सीधे संवाद करते हुए कहा की बच्चों की शैक्षिक गाड़ी मे शिक्षक और अभिभावक दो पहिये हैं जब दोनों पहिये बराबर चलेंगे तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। वरिष्ठ एआरपी विनोद मिश्र ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। कक्षा एक मे बालवाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत सोलह सप्ताह की स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर विकसित किया गया है। इसका संचालन 16 अप्रैल से अगस्त के तीसरे सप्ताह तक किया जायेगा। इसके तहत बच्चे स्वतंत्र रूप से स्वयं खेल और गतिविधि के माध्यम से सीखेंगे। एआरपी राधे रमन यादव ने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तकनीकों और कौशलों पर चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण भी किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मेहलता तिवारी, शिक्षक दिलीप गुप्ता, आंगनवाड़ी वर्कर सरोज पांडे, अनीता देवी, प्रेमकुमारी, सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन दुर्गा प्रसाद जैसवाल ने किया।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।