दो टूक, गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के आदेश के क्रम में 16 अप्रैल को इटियाथोक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुकरिहा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप चौपाल के माध्यम से लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। यहाँ नोडल अधिकारी ने उपस्थिति लोगो को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पूरे परिवार सहित आसपास के लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान ने भी लोगो को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही बीएलओ चन्दन तिवारी ने वहां उपस्थित लोगों को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दे कि गोण्डा जनपद में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 30-30 बूथ चिन्हित किये गए है, जहाँ मतदान प्रतिशत काफी कम था। ऐसे बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय कुकरिहा में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जावेद अली, कुलदीप यादव, विद्यानिवास, वैभव कुमार त्रिपाठी, गीता पांडेय, बीएलओ चन्दन तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, फूलजहां, पुष्पा, महाराजदीन, मनीराम, नसरुद्दीम, विजय कुमार, अश्वनी कुमार, अरविन्द कुमार, मो० असलम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।