लखनऊ:
इण्टर परीक्षा में 10वॉ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा का हुआ सम्मान।
दो टूक : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त कर लखनऊ की शान बढ़ाने वाली छात्रा रूबी निषाद का कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में संचालित नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक इकबाल सिंह व कालेज प्रशासन ने मंगलवार को विद्यालय के सभागार में छात्रा रूबी निषाद समेत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक इकबाल सिंह ने इंटरमिडिएट बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां व लखनऊ मे पाचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा रूबी निषाद को पुष्प गुच्छ भेंट कर 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेट कर सम्मानित किया गया । बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र - छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया ।