मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

गोण्डा- स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को पैदल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक, शहर में एक साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे पैदल मार्च

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान कराने के उपलक्ष में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल 2024 को सायंकाल 6 बजे मतदाता जागरूकता पैदल मार्च शहर में स्थित गांधी पार्क से पुरानी हनुमानगढ़ी, पुरानी सब्जी मंडी, चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, महिला अस्पताल चौराहा, गुरु नानक चौराहा, से होते हुए अदम गोंडवी मैदान में कार्यक्रम का समापन सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने के बाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग, एनसीसी विभाग, स्काउट एवं गाइड, पीआरडी विभाग, होमगार्ड विभाग तथा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में बाहर से आई हुई फोर्स एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा, कि आने वाले  आगामी 20 मई को सभी लोग शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में लाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश,  उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, अपर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजितराम, पंकज कुमार, एनसीसी विभाग, सीएम फेलो नगर पंचायत तरबगंज एवं बेलसर तथा सीएम फेलो विकासखंड पंडरी कृपाल, रूपईडीह तथा बभनजोत, स्काउट एंड गाइड डिपार्मेंट एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।