दो टूक, गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर नियुक्त मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 9 मई से 16 मई (प्रथम पॉली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा द्वितीय पॉली अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे) तक नगर के एलबीएस महाविद्यालय में प्रशिक्षण हेतु अधिग्रहीत कक्षों में आयोजित किया जायेगा। इसमें प्रयुक्त ईवीएम / वीवीपैट मशीनें कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस से स्थांतरित कर महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला के कक्ष में 17 अप्रैल को रखी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला कक्ष को तत्काल प्रभाव से 17 अप्रैल से निर्वाचन की समाप्ति तक के लिए अस्थायी स्ट्रांगरूम बनाने की घोषणा की है।