बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर,आकाश वर्मा ने पूरे भारत मे 20 वीं रैंक हासिल कर जनपद का की नाम किया रोशन।||Ambedkar Nagar,Akash Verma brought laurels to the district by securing 20th rank in the whole of India.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर,
आकाश वर्मा ने पूरे भारत मे 20 वीं रैंक हासिल कर जनपद का की नाम किया रोशन।

ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : यूपीएससी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अम्बेडकरनगर का नाम रोशन हुआ है।अम्बेडकरनगर निवासी आकाश वर्मा ने पूरे भारत मे 20 वीं रैंक हासिल किया है।वर्तमान में आकाश वर्मा लद्दाख में भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के पद पर कार्यरत हैं।आकाश वर्मा अम्बेडकरनगर के भीटी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम विशुन पुर निवासी हैं।इनके पिता राम जनम वर्मा बैंक में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।आकाश ने आई आई टी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।आकाश ने आई आई एम कलकत्ता से एमबीए किया है।आकाश का चयन 2021 में भारतीय रक्षा लेखा सेवा के पद पर हुआ था।वर्तमान में आकाश लद्दाख में नियुक्त हैं।दूरभाष पर अपनी सफलता की जानकारी देते हुए आकाश ने कहा कि धैर्य औऱ मेहनत के साथ ही परिवार और मित्रों का इस सफलता में अहम योगदान है।
आकाश की इस सफलता पर उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।आकाश की सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,विधायक लालजी वर्मा,मिथलेश त्रिपाठी, सांसद राम शिरोमणि वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा,आदर्श चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी है।