रविवार, 7 अप्रैल 2024

गोण्डा- खनन विभाग की टीम ने कर्नलगंज आर्यनगर मार्ग पर स्थित दो भट्ठो पर की कार्रवाई, 20 हजार कच्ची ईंट पर ट्रैक्टर चलवाकर किया गया नष्ट

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- खनन विभाग की टीम द्वारा कर्नलगंज आर्यनगर मार्ग पर स्थित दो भट्ठो भारत ब्रिक फील्ड महदेव व राजा ब्रिक फील्ड महदेव का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान खनन विभाग की टीम ने पाया कि दोनों ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा बकाया विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया है। ईंट भट्टा सत्र 2023-24 हेतु निर्गत शासनादेश के अनुसार ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क अग्रिम रूप से जमा कराए जाने के उपरांत ही ईंट भट्ठो का संचालन किये जाने अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाने का प्रावधान है। मौके पर ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा काफी मात्रा में ईंट मिट्टी का भंडारण करके ईटों की पथाई की जा रही थी तथा मौके पर चिमनी से धुआं निकलता मिला जिससे स्पष्ट हुआ कि भट्ठा स्वामियों द्वारा शासनादेश में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन उत्तर प्रदेश खनिज परिहार नियमावली 2021  खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 का उल्लंघन एवं राजस्व की चोरी की जा रही है। खनन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पथाई की गई लगभग 20 हजार कच्ची ईंटों पर ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट किया गया। मौके पर उपस्थित ईंट भट्ठा स्वामियों को तीन दिन के भीतर बकाया विनियम शुल्क जमा किए जाने हेतु नोटिस तामील कराया गया।