दो टूक, गोण्डा- जनपद में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित बच्चों के चिन्हित करने हेतु 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पंजीकरण किया जाएगा। संस्था द्वारा बच्चों का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विजय खंड गोमती नगर लखनऊ में डॉक्टर वैभव खन्ना प्लास्टिक सर्जन प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाएगा। सीएमओ गोण्डा ने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थ आरबीएसके टीम के सदस्यों एएनएम तथा आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से ऐसे बच्चे जो जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित हैं उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करायें जिससे कि अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार का लाभ उठा सके।
इस क्रम मे 22 अप्रैल को बभनजोत, छपिया, मनकापुर ब्लाक का सीएचसी मनकापुर मे पंजीकरण होगा जबकि 23 अप्रैल को नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर, तरबगंज ब्लाक का सीएचसी तरबगंज मे पंजीकरण होगा। इसी क्रम मे 24 अप्रैल को परसपुर, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं करनैलगंज ब्लाक का सीएचसी करनैलगंज मे पंजीकरण होगा। पच्चिस अप्रैल को खरगूपुर, मुजेहना, इटियाथोक, झंझरी एवं पंडरी कृपाल ब्लाक का कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरूष गोण्डा मे एवं 26 अप्रैल को समस्त ब्लॉक से छूटे हुए बच्चों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में होगा।