अम्बेडकरनगर :
शिक्षाविद उदयराज मिश्र को 24 अप्रैल को विद्या वाचस्पति का खिताब से किया जाएगा सम्मानित।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकर नगर।जिले के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के वरिष्ठ शिक्षक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष साहित्यकार उदयराज मिश्र को आगामी 24 अप्रैल को विद्या वाचस्पति(डॉक्ट्रेट) के मानद सम्मान से नवाजा जायेगा।ये खिताब पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ,मथुरा द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार,प्रसार और संवर्धन की दिशा में उल्लेखनीय योगदान हेतु उक्त श्री मिश्र को भोपाल में प्रदान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि उक्त श्री उदयराज मिश्र के अबतक 24 साझा काव्यसंग्रह तथा ढाई हजार से अधिक लेख व निबंध विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु मातृभाषा सम्मान,विश्व हिंदी सम्मान, युवा प्रादेशिक व खेलकूद विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा साहित्यकार सम्मान,ग्रामर्षि गौरव सम्मान जैसे दर्जनों तथा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान भी पूर्व में मिल चुका है।
विद्यापीठ द्वारा उक्त श्री मिश्र को विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अयोध्या प्रभारी डॉ मिथिलेश पांडेय,भाजपा की जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडेय,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,अनिल कुमार उपाध्याय,डॉ शिवकुमार मिश्र,डॉ विनय कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने स्वागत करते हुए इसे हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया है।