लखनऊ :
धूमधाम से मना भारतीय गोरखा परिषद का 24वॉ स्थापना दिवस।
■पर्यावरण के दृष्टि से संगठन द्वारा की गई वृक्षा रोपण की अपील।
दो टूक: भारतीय गोरखा परिसंघ ने शनिवार शाम 4 बजे प्रत्येक वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी लखनऊ समेत प्रदेश के समस्त जिलों में संगठन के 24वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम की शुरुवात गोर्खा जागरण गीत से हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय गोर्खा परिसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) गौरव सिंह ने महापुरुषों शहीद मेजर दुर्गामल्ल और संगीतकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैप्टन राम सिंह ठाकुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गोरखाओं के गौरवशाली इतिहास की जानकारी साझा की । इस मौके पर भागोप के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष
नित्यानंद उपाध्याय व प्रदेश अध्यक्ष अनिल थापा ने 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर गली मोहल्लों, सड़कों और पार्कों में बृक्षा रोपण कर भगोप की तख्ती लगाने की अपील की । स्थापना दिवस के इस मौके पर शानू मल्ल, महेंद्र राना, गोपाल सिंह, सोनी सिंह, पिंकी, गोलू, एडवोकेट थापा, अमित समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।