बुधवार, 24 अप्रैल 2024

लखनऊ : लॉ विवि मेंआयोजित भूमि फेस्ट "अर्थ पार्लियामेंट और टॉक शो" में 30 देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने लिया हिस्सा।||Lucknow : Environmental ministers from 30 countries participated in the Bhoomi Fest "Earth Parliament and Talk Show" organized at Law University.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लॉ विवि मेंआयोजित भूमि फेस्ट "अर्थ पार्लियामेंट और टॉक शो" में 30 देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने लिया हिस्सा।
दो टूक : लखनऊ के डॉ०राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भूमि फेस्ट : "अर्थ पार्लियामेंट और टॉक शो" के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में तीस से अधिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने हिस्सा लेते हुए अपने देश के विभिन्न पर्यावरण मुद्दों, नैतिकता व अपनी विदेशी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की । सत्र में बतौर जूरी मौजूद रही नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मंजुला उपाध्याय, प्रो० राणा प्रताप सिंह, डॉ० अमनदीप सिंह आदि की विशेष उसपस्थित में सत्र संपन्न हुआ । तृतीय सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो० ध्रुवसेन सिंह जलवायु परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन मनुष्य की उत्पत्ति से पूर्व से हो रहा है लेकिन आज के दिनों में हम अपनी मूल संस्कृति और परंपराओं से दूर होते जा रहे जिसके कारण भी पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है । उन्होंने कहा कि किसी भी नियम को बहुमत से बदला जा सकता है लेकिन किसी भी देश की परम्परा को बदलना आसान नहीं है । कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति डॉ० संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि अभाविप की प्रांत अध्यक्ष प्रो० नीतू सिंह, मुख्य वक्ता अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, एसडीएफ के राष्ट्रीय संयोजक मयूर जवेरी , अभाविप की महानगर अध्यक्ष डॉ०:भुवनेश्वरी भारद्वाज, एसएफडी के प्रांत संयोजक शिवम मिश्रा ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में मौजूद रहे तीस देशों के प्रतिभागियों ने दो दिनों के सत्रों में प्रतिभाग किया । ज्यूरी के निर्णय के अनुसार राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविधालय के आयुष सिंह को बेस्ट डेलीगेट, सेठ एमआर जयपुरिया गोमतीनगर के सार्थक मिश्र को बेस्ट कंट्री रिप्रेजेंटेटिव , बेस्ट कंट्री के रूप में जान्हवी यादव , अदिति शुक्ल, सर्वजीत शुक्ल को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।