बुधवार, 10 अप्रैल 2024

लखनऊ : पीएम जनधन पैसे के नाम पर जालसाज ने युवती से की 30 हजार रुपए की ठगी।||Lucknow: A fraudster duped a young woman of Rs 30,000 in the name of PM Jan Dhan money.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पीएम जनधन पैसे के नाम पर जालसाज ने युवती से की 30  हजार रुपए की ठगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके मे रहने वाली युवती से जालसाजों ने पीएम जनधन पैसे के नाम पर तीस हजार रुपए की ठगी कर लिया।ठगी का एहसास होने पर महिला ने अपने परिजनों को बताया। महिला के भाई ने साईबर सेल समे स्थानीय थाने मे लिखित सूचना दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र छोटा बरहा शांतिनगर निवासी 
सौम्या श्रीवास्तव ने आलमबाग थाने तहरीर देते हुए बताया कि मेरी चचेरी बहन कशिश श्रीवास्तव के मोबाइल नं0- 9336036865 पर दिनांक 01-4-2024 को समय लगभग 2:27 पीएम पर मो नम्बर 8949857576 से फोन आया और उस व्यक्ति ने मेरी बहन से कहा कि तुम्हारे खाते में जन धन का पैसा आना है जिसके लिए 10 रूपये भेजकर चेक करके बाकी धनराशि आपको भेज दी जाएगी उसके तुरन्त बाद यूपीआई रिफनं0 2321167147 के माध्यम से मेरी बहन के एकाउन्ट नम्बर में 10/- आ गया उसके कुछ ही देर बाद पुनः फोन आया और उसने कहा कि आपके खाते में 3,000/- के बजाय 30,000/- रूपये गलती से भेज दिया है इसलिए 3,000/- रूपये काटकर 27,000/- रूपये वापस भेज दो तब बहन ने कहा कि अभी कोई पैसा आने का मैसेज नहीं आया तब उस व्यक्ति ने कहा कि अपना एकाउन्ट चेक कर लो बहन ने मोबाइल से एकाउन्ट चेक करना चाहा तब नेटवर्क न होने के कारण एकाउण्ट चेक नहींहो पाया पुनः उस व्यक्ति का फोन आया और रोने लगा और कहा कि जल्दी 27,000/- रूपये वापस भेज दो नहीं तो मेरे अधिकारी मुझे नौकरी से निकाल दें तब बहन के कहने पर उस व्यक्ति के द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर 7231967310 पर मैने मोबाइल नं- 9335910716 में जरिये गूगल पे पहली बार में रू0 10,000/- दूसरी बार में रू 2,000/- भेज दिया तब बहन एटीएम में जाकर एकाउन्ट चेक किया तब तक कोई पैसा नहीं आया तब शक हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा हमारे साथ फ्राड किया गया है उक्त घटना की शिकायत मैने प्रभारी साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के समक्ष दिनांक 01-4-2024 को सी.सी.नं. 2158/2024 शिकायत दर्ज करायी थी जिसकी शिकायत एक्नालेजमेन्ट नं0-33104240041873 है । फलस्वरूप साइबर क्राइम सेल द्वारा रु 7,000/- व रू0 2,000/- एवं रू0 2,888/- होल्ड कर लिया है।
थाना आलमबाग पुलिस ने पीड़िता की बहन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।