अम्बेडकर नगर :
बदमाशों ने बुजुर्ग से छीने 40 हजार,बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे घर।।
बेटी की शादी मे खर्च के लिए निकाला था रुपए।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना हलधरपुर क्षेत्र के रतनपुर मे शुक्रवार क़ बैंक से पैस निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को रोककर बदमाशों ने जेब से पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना से बुजुर्ग दहशत मे आ गए जुटी भीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल के आस पास और लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना हलधरपुर क्षेत्र के नंगवा ग्राम पंचायत के अगरपुर पुरवा निवासी नजीर चौहान 68 वर्ष पुत्र रामदास शुक्रवार को
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की रतनपुरा शाखा में
बैंक से पैसा निकालने गै हुए थे।
बुजुर्ग नजीर चौहान ने बताया कि बैंक से चालीस हजार रुपये निकाल कर इतमीनान से घर जा रहे थे कि बाजार स्थित मिश्रा कटरे के सामने पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे हैं बाइक सवार उचक्के ने जो हेलमेट पहना हुआ था, नजीर चौहान को रोकने के लिए कहा वह जैसे ही रुके उनके कुर्ते की बगल वाली थैली में हाथ डालकर नगदी और मोबाइल छीनकर लेकर भाग गए।अचानक घटी इस घटना से बुजुर्ग घबरा गए। सूचना पाकर चौकी प्रभारी राम अवध अपने हमराहियों के साथ पहुंचे, और छानबीन में लग गए। बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला गया।पुलिस टीम बदमशों की तलाश मे जुटी हुई है।
◆ पीडित बुजुर्ग नजीर चौहान के लड़के मनोज चौहान का 19 अप्रैल को तिलक एवं 23 अप्रैल को शादी है शादी के खर्च के लिए ही बैंक से पैसा निकाल कर नजीर चौहान जा रहे थे परंतु बदमाशों ने उनके मंसुबे पर पानी फेर दिया।