बुधवार, 10 अप्रैल 2024

उन्नाव :पुलिस ने एक किलो 450 ग्राम गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार।|||Unnao:Police arrested a youth with 1 kg 450 grams of marijuana.||

शेयर करें:
उन्नाव :
पुलिस ने एक किलो 450 ग्राम गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
दो टूक: उन्नाव जनपद के थाना अजगैन पुलिस टीम ने बीते मंगलवार की रात्रि क्षेत्र गस्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को एक किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन उ0नि0 धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा बीती रात क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र तुरिया धाम चमरौली आश्रम के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ एवं जमातलासी मे अपना रनवीर सिंह उर्फ लल्लू सिंह पुत्र स्व0 बब्बू सिंह निवासी चमरौली थाना अजगै उन्नाव का रहने वाला बताया है जिसके कब्जे से एक किलो 450 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ है। जिसे गिरफ्तार कर स्थानीय थाने मे दाखिल कर NDPS ACT मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।