मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

लखनऊ : साइबर अपराधी ने पैन कार्ड अपडेट कराने का लिंक भेज,महिला से किया 50 हजार ठगी।||Lucknow: Cyber ​​criminal cheated a woman of Rs 50,000 by sending her a link to update her PAN card.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर अपराधी ने पैन कार्ड अपडेट कराने का लिंक भेज,महिला से किया 50 हजार ठगी।
दो टूक : लखनऊख के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के मोबाइल पर, साइबर अपराधियों ने पैन कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लिंक भेजा,बैंक से आया मैसेज जानकर महिला ने उसे क्लिक किया,जिसके बाद उसके खाते से हजारों रुपए कट गए,पीड़िता ने साइबर सेल में सूचना देने के बाद,सोमवार को आशियाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गरिमा शुक्ला, सेक्टर एच, एचआईजी , 2/156 कानपुर रोड लखनऊ में रहती हैं, उन्होंने बताया कि इनका बैंक खाता एसबीआई सोहरामऊ में संचालित है।  फोन पर एक लिंक प्राप्त हुआ जो कि पैन कार्ड अपडेट के लिया था। लिंक पर जाने के बाद मेरे खाते जिसकी खाता सं० 38008680804 है से 49988/रुपए कट गये।