लखनऊ:
हाईकोर्ट के उप निबंधक की मोबाइल हुई चोरी खाते से उड़ाए 63 हजार,मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना, राय बरेली रोड में रहने वाले उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में उप निबंधक का मोबाइल बीते शुक्रवार को चोरी हो गया,जिसका मुकदमा,उनके बेटे ने पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराया था,शनिवार को जब वह पीजीआई अस्पताल गेट पर स्थित ए टी एम बूथ से पैसा निकालने गए तो वहां पता चला कि उनके खाते करीब 63 हजार रुपए निकल गए हैं,पीड़ित ने अपने बैंक में सूचना दे, पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूल कुमार यादव, उप निबन्धक उच्च न्यायालय लखनऊ, खण्ड पीठ,सेक्टर 9 B/106 वृन्दावन योजना लखनऊ में रहते हैं। उन्होनें बताया कि उनका मोबाइल फोन शुक्रवार को बाजार से चोरी हो गया था। जिसका मुकदमा पीजीआई कोतवाली में पंजीकृत है।
शनिवार को सुबह लगभग 11.00 बजे,जब फूल कुमार यादव, पीजीआई गेट स्थित एसबीआई के ए टी एम बूथ से पैसा निकालने गए, तब पता चला कि उनके खाते से, तीन बार मे क्रमशः 25000/-,35000/-, एवं 2790/- किसी ने निकाल लिया है।पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई,तथा सम्बन्धित बैंक को भी सूचना दे दी है।