गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

गोण्डा- तो क्या डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा? विजली विभाग मे अनेक जगह अव्यवस्था व्याप्त, जिम्मेदार बने अनजान, नवावगंज क्षेत्र मे विजली लाइन टूटकर गिरने से 7 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के हर सरकारी विभाग मे व्याप्त अव्यवस्था को ख़त्म करने मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा लगी हुई है। आये दिन उनके निर्देश पर दफ़्तरो की जांच होती है और अनुपस्थित लोगो को नोटिस जारी हो रही है। दफ़्तरो मे साफ सफाई को लेकर भी जिलाधिकारी ने अनेक अभियान व कार्यक्रम किया है। सरकारी कर्मचारियो व अधिकारियों द्वारा जनमानस से रिस्वत लेने के कई मामलो मे उन्होंने कार्रवाई की है। इतना कुछ होने के बावजूद भी जिले के कुछ विभागो के अफसर अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे है और जिलाधिकारी के आदेश उनके लिए कोई मायने नहीं रखते है। दरअसल डीएम नेहा शर्मा ने बीते 29 मार्च 2024 को जनमानस की समस्या को ध्यान मे रखकर विजली विभाग को एक निर्देश जारी किया था। इसके तहत जनपद में खेतों से गुजरने वाली सभी विद्युत लाइनो को दुरुस्त करने का आदेश दिया था। डीएम ने अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) को इस बावत निर्देश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट भी मांगी थी। डीएम ने जारी आदेश मे कहा था की वर्तमान में गेहूं की अधिकांश फसल खेतों में तैयार है। कुछ दिनों में कटाई शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा था कि गर्मी के सीजन में विद्युत लाइन ट्रिपिंग तथा इनसे खेतों में फसल जलने की घटनाएं होने की आशंका बलवती हो जाती है। इसके मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं।

"इन दिक्क़तो पर नहीं दिया गया कोई ध्यान"---
केस 1- नवाबगंज क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में बुधवार को जर्जर हाइटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिर गई और आग लगने से 7 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। किसान रामनाथ शुक्ला पुत्र राम सूरत ने बताया की उनके खेत के ऊपर से होकर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजरती है जो कि अत्यंत जर्जर है। चार वर्ष पूर्व भी हाइटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिरी थी तब भी फसल का नुकसान हुआ था। कहा की कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि स्थानीय लेखपाल बलवंत गुप्ता ने क्षति का आंकलन किया है।

केस 2- इटियाथोक ब्लाक के मध्यनगर ग्रामसभा के प्रधान सभाजीत सिंह ने बताया की इनके गाँव मे 11 हजार वोल्ट लाइन 14 जीजी राजकीय नलकूप से बहुत ही जर्जर है। बल्ली के सहारे 11 हजार की लाइन किसी तरह मेहनौन पॉवर हाउस से यहाँ लगभग 3 वर्ष से चल रही है। विजली के तार गन्ने की फसल को छू रहे हैं। इसी वजह से गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर सिर्फ 2 फेस पर ही चल रहा है, जिससे आये दिन फाल्ट भी रहता है। प्रधान ने कहा की इसकी जानकारी एसडीओ समेत अन्य को कई बार दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

"यह था डीएम का आदेश"-
       जिलाधिकारी ने जारी आदेश मे कहा था की गर्मी के मौसम में विद्युत लाइन ट्रिपिंग तथा इनसे खेतों में फसल जलने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। उन्होंने विद्युत विभाग को जनपद की सभी विद्युत लाइन का सघन निरीक्षण एवं सर्वे कराने के आदेश दिए थे। अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि खेतों से गुजरने वाली लाइन के तार लूज स्थिति में न रहें, ताकि अग्निकाण्ड जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए समस्त प्रखण्डों के अधिशासी अभियन्तागण, उप खण्ड अधिकारी तथा अन्य सभी फील्ड कर्मियों के स्तर पर अभियान के रूप में लाइन दुरुस्ती की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने को कहा था। इस संदर्भ में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 31 मार्च तक उपलब्ध कराने को जिलाधिकारी ने कहा था।