गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

बलरामपुर- लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने 82 विद्यालयों के अधिग्रहण का दिया आदेश, सुरक्षा बलों के ठहरने का होगा प्रबंध

शेयर करें:
दो टूक, बलरामपुर- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों, पीएसी, जिला पुलिस एवं होमगार्ड के प्रवास के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने जनपद के 82 सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों/ इंटर कॉलेज के भवन एवं प्रांगण को अधिगृहीत करने का आदेश जारी किया है। बताते चलें कि लोकसभा निर्वाचन के दरमियान सुरक्षा बलों के ठहरने का समुचित प्रबंध किया जाना है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 82 शिक्षण संस्थानों के भवनो को अधिग्रहित कर लिया है। अधिगृहीत स्कूलों के भवनों में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा बलों के ठहरने का समुचित प्रबंध रहेगा।