लखनऊ:
टास्क पूरा करने के चक्कर में 86 हजार रूपये हुए ठगी का शिकार।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले खाताधारक ने सोसल साइट् पर टास्क पूरा कर मोटी कमाई के प्रलोभन में आकर हजारों रूपये गवां दिए । खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर क्षेत्र के न्यू इंद्रपुरी में रहने वाले गौरव कुशवाहा पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा की माने तो पीएनबी में उनका बचत बैंक खाता है । कुछ दिन पूर्व सोशल मिडिया पर अधिक कमाई का प्रचार देख वह लालच में आ गए और टास्क पूरा करने के लिए यूपीआई के माध्यम से कई बार में 86 हजार रूपये निवेश कर दिया । परेशान पीड़ित ने मुनाफे के बजाय खुद के द्वारा निवेश की गई मूल धनराशि वापस न मिलता देख साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।