शनिवार, 13 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर :किसान की झोपड़ी में लगी आग गृहस्थी का सामान जला।||Ambedkar Nagar: A fire broke out in a farmer's hut and household goods were burnt.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
किसान की झोपड़ी में लगी आग गृहस्थी का सामान जला।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अंबेडकर नगर  जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिस कारण चंद मिनटों में ही सब कुछ राख हो जा रहा है और मजदूर किसान पल भर में अर्श से फर्श पर आ जा रहे हैं। आपको बता दें थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अराजी देवारा तलवा निवासी निशा पत्नी संदीप के झोपड़ी नुमा आवासीय मकान में कल शाम को अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गयी जिसमें लाखों रुपए का घर गृहस्थी का सामान राख हो गया । घर में आग लगने के कारण घर में रखे हुए बिस्तर, बर्तन, खाद्य सामग्री,जेवरात,कपड़े ,चारा मशीन आदि पलक झपकते जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद की मांग की है।