मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

म्बेडकरनगर : टाण्डा मे भव्य नव संवत्सर स्वागत समारोह एवं सरयू आरती का हुआ आयोजन।|Ambedkar Nagar : A grand Nav Samvatsar welcome ceremony and Saryu Aarti was organized in Tanda.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
टाण्डा मे भव्य नव संवत्सर स्वागत समारोह एवं सरयू आरती का हुआ आयोजन।
दो टूक : नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में पिंगल नामक भारतीय नव वर्ष के स्वागत में वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2081 विक्रम संवत की तिथि को श्री हनुमानगढ़ी मंदिर चौक के समीप पतित पावनी मां सरयू की पावन जलधारा में बनाए गए विशाल मंच पर सायं काल ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश मिश्रा ने यजमान दंपतियों दिनेश नारायण सिंह, राजेश कुमार साहू ,अंशुल अग्रवाल आदि को संकल्प कराकर विधि विधान से पूजन कराया। पूजन के पश्चात मां सरयू की 21511 दीपों से महाआरती पूजन तथा दुग्धाभिषेक किया गया । सरयू तट वैदिक मंत्रों के सस्वर वाचन से गुंजायमान हो उठा था। टांडा नगर के विभिन्न क्षेत्रों और आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में आए हुए श्रद्धालु महिलाओं ,पुरुषों एवं बालक बालिकाओं के जन समूह ने श्रद्धा,आस्था और हर्षोल्लास के साथ घरों से सजाकर लाई गई आरती से मां सरयू की महा आरती की । गोधूलि वेला में मंगलाचरण के मंत्रों से वातावरण में अलौकिक दृश्य उत्पन्न हो गया था । घंटे,घड़ियाल और शंखनाद के साथ जनसमूह ने महाआरती और दीपदान किया। पावन  जलधारा में झिलमिलाते दीपों का दूर तक दिखाई पड़ता समूह ऐसा दृश्य उत्पन्न कर रहा था जैसे नव संवत्सर का स्वागत करने के लिए तारामंडल धरती पर उतर आए हों। कार्यक्रम स्थल और मंच को फूल मालाओं ,विद्युत बल्बों और शुभकामना पटों से सजाया गया था । मां सरयू के तट पर नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , सरस्वती शिशु मंदिर आदि द्वारा शुभकामना पट लगाए गए थे ।महा आरती की व्यवस्था में अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह, अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल, बजरंगी लाल सोनी, संतोष कुमार अग्रवाल , आनन्द सिंह , राकेश कनौजिया,दिनेश कश्यप ,अपर्णा सिंह, अनुष्का सिंह , प्रतिभा सिंह , हर्षिता , आकाश शाह, पंडित काशी नाथ मिश्रा, प्रेम नारायण , आचार्य अर्जुन कुमार आदि तत्परता से लगे थे। समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी और नदियों को सदानीरा बनाए रखने के लिए उनकी शुद्धता पवित्रता को बनाए रखने का संकल्प कराया तथा अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।