अम्बेडकर नगर
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम का रेंडमाइजेशन।
■ ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक तथा प्रमुख राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम का रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में किया गया। सचिव एमसीएमसी /जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में फेक न्यूज़ तथा आदि के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि एमसीएमसी कमेटी का कंट्रोल रूम स्थापित है जो कि 24 घंटे निगरानी कर रहा है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद अंबेडकरनगर के उम्मीदवारों/ प्रत्याशियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी विज्ञापन को प्रसारित करने से पहले उसके कंटेंट को जिला एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन आवश्यक कराए। इसके उपरांत माइक्रो आब्जर्वर की लिस्ट का रेंडमाइजेशन किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समाचार-पत्रों, रेडियो, टीवी, ई-पेपर, बल्क मैसेज और सोशल मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले समाचारों, विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।