मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर: नियमों के विपरीत होर्डिंग और कट आउट लगाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।||Ambedkar Nagar: Strict action will be taken against those who put up hoardings and cut outs against the rules.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर: 
नियमों के विपरीत होर्डिंग और कट आउट लगाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हूई। लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारी तथा एफएसटी टीम के सदस्यों की हुई।बैठक में एफएसटी टीम में लगे अधिकारियों की और से अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में संदेह के आधार पर गाड़ियों को चेक करने का आदेश दिया। जाय। कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने एफएसटी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। स्थानीय विधि या न्यायालय के आदशों के तहत प्रतिबंधों के अधीन राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता, कार्यकर्ता और समर्थक, अपनी सम्पत्ति पर बैनर बंटिंग, ध्वज कट आउट लगा सकते है बशर्ते कि वे ऐसा अपनी स्वेच्छा से और किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की असुविधा न हो। यदि बैनर, ध्वज आदि के प्रदर्शन का उद्देश्य किसी विशेष अभ्यर्थी के लिए मत मांगना है, तो भारतीय दंड सहिता की धारा 171एच के प्रावधान लागू होंगे और उक्त प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार पार्टी कार्यालयों पर किसी पार्टी,उम्मीदवार के झड़े की सख्या तीन से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन का निर्देश दिया। गए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दयाशंकर पाठक, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।