अम्बेडकर नगर :
श्रीमारुति नंदन मंदिर पर हुआ भव्य विशाल भंडारे का आयोजन।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा मंगलवार को भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान का प्राकट्योत्सव मना। श्री हनुमान के प्राकट्योत्सव पर मंदिरों से लेकर घरों तक धूम रही। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। घरों और मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हुआ।पुरानी तहसील अकबरपुर के हनुमान मंदिर के साथ नगर के आधा दर्जन हनुमान मंदिरों में हनुमान का प्राकट्योत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। पूजा कर भक्तों ने अकाल मौत से मुक्ति की मनौती मांगी। वहीं अधिकांश घरों में भी प्राकट्योत्सव मनाया गया। व्रत रखकर भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर पूजा और आराधना करने और के साथ सिंदूर चढ़ाने से हर कामना पूरी होती है। अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं। इसी के चलते मंगलवार को नगर की पुरानी तहसील के साथ इल्तिफातगंज रोड के गांधीनगर, पाठक कॉलोनी के और सब्जी मंडी के हनुमान मंदिरों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सब्जी मंडी के हनुमान मंदिर में विशेष तौर पर उत्सव मनाया गया। भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण हुआ। संकट मोचन हनुमान मंदिरर सब्जी मंडी में प्रात: काल में दिव्य श्रृंगार हुआ। शाम को सुंदर काण्ड का पाठ एवं प्रसाद वितरण समारोह और भव्य आरती हुईं। इस अवसर पर जिले में कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार के प्रसाद का रसास्वादन किया।