अम्बेडकर नगर:
चाकू के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार भेजा जेल।
दो टूक:अम्बेडकरनगर जनपद के थाना मालीपुर पुलिस टीम एक युवक को अवैध चाकू के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत थाना मालीपुर पुलिस ने शनिवार को एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र बैरागल पुलिया के पास से राकेश यादव पुत्र आसाराम यादव निवासी मालीपुर टुटहवा उम्र करीब 26 वर्ष को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मालीपुर थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।