सोमवार, 15 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर :अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।||Ambedkar Nagar:A youth arrested with an illegal pistol and sent to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना सम्मनपुर पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति,वाहन की चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर पलई रामनगर चौराहा के पास से दिनांक 14.04.2024 समय करीब 11.10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 अदद पिस्टल नाजायज 7.65 बोर व 03 अदद 7.65 बोर जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहन सिंह पुत्र बजरंग सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया। अभियुक्त उपरोक्त को अपराधबोध कराते नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।