सोमवार, 22 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर :निर्वाचन कार्य हेतु समय से वाहन न उपलब्ध कराने पर दर्ज होगा एफआईआर।||Ambedkar Nagar:FIR will be filed if vehicle is not made available on time for election work.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
निर्वाचन कार्य हेतु समय से वाहन न उपलब्ध कराने पर दर्ज होगा एफआईआर।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को निर्वाचन कार्यालय परिसर व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों को अधिग्रहण करने के लिए सभी कार्यवाही पूरी कर ली जाए और सभी वाहन स्वामियों को वाहन अधिग्रहण संबंधित पत्र  तामीला करा दिया जाए, यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराया जाए। इसके अतिरिक्त वहां उपस्थित अधिकारियों से वाहन अधिग्रहण के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक की तैयारियो के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में 25 मई को मतदान निष्पक्ष/ पारदर्शी एवं सकुशल  संपन्न कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।