शनिवार, 27 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:किराना स्टोर की दुकान मे लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान।।||Ambedkar Nagar:Fire broke out in a grocery store, causing losses worth lakhs.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
किराना स्टोर की दुकान मे लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान।।
दो टूक:अम्बेडकरनगर जनपद के बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलाद पुर गांव में शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।सूचना के अनुसार बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलादपुर निवासी मंशाराम यादव पुत्र शीतला प्रसाद गांव में अपने मकान में किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान रखे थे। उन्होंने रोजाना की तरह शाम को दुकान बंद कर दिया। बताया जाता है कि देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए।
करीब 4 लाख का बताया जा रहा नुकसान
ग्रामीणों द्वारा घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू गया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा टीबी, फ्रिज कूलर तथा जनरल स्टोर और किराना का करीब 4 लाख का समान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक बसखारी सन्त प्रकाश ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। आग से करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।