गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर:पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण को लेकर हुई बैठक।।||Ambedkar Nagar:Meeting held regarding the training of presiding officer and first polling officer.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण को लेकर हुई बैठक।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अंबेडकर नगर निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थित में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण 125 मास्टर ट्रेनरो को  दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों से पूर्व में कराई गई ट्रेनिंग के बारे में पूछा गया । मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए गए जवाब से अधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिनांक 19 अप्रैल से पीठासीन अधिकारी /प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रारंभ हो रहा है।मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से उपस्थित हो संबंधित अधिकारियों को विधवत तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे 25 मई को मतदान सुचार रूप से कराया जा सके। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 15 कमरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कमरे में चार मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। पीठासीन अधिकारी/ प्रथम मतदान अधिकारी को ट्रेनिंग के दौरान विधवत रूप से जानकारी प्रदान किया जाए जिससे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम,मास्टर ट्रेनर मौके उपस्थित रहे।