अम्बेडकरनगर:
अकबरपुर में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस ने किया रूट मार्च।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव एवं आगमी नवरात्रि और ईद को लेकर सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने अकबरपुर मे सोमवार को अर्द्धसैनिक फोर्स के स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र मे
पैदल मार्च कर आम जनता मे सुरक्षा का एहसास दिलाया।
विस्तार:
जनपद मे लोकसभा कुछ ही दिनों का समय बच गया है। जिसे लेकर सभी पार्टियां कमर कसती हुई नजर आ रही हैं। साथ चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियों में लग गई है। इसी कड़ी में अंबेडकरनगर जनपद में पुलिस लोकसभा चुनावों को देखते हुए जनपद में तैयारियां तेज हो गई। अंबेडकर नगर जनपद में लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी बी.बी. सिंह सहित पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।जनपद मुख्यालय सहित कोतवाली अकबरपुर के क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ रूट मार्च किया।