शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर::बैरक में पढ़ी नमाज, गुनाहों से किया तौबा,मनाई ईद।।||Ambedkar Nagar::Prayed namaz in the barrack, repented from sins, celebrated Eid.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर::
बैरक में पढ़ी नमाज, गुनाहों से किया तौबा,मनाई ईद।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक: अम्बेडकरनगर में मरैला स्थित जिला जेल में ईद का पर्व पूरे एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान बंदियो ने बैरक में एक साथ नमाज अदा कर अल्लाह को शुक्रिया कहा। बंदियो ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके अपने किसी न किसी अपराध की या तो सज़ा काट रहे हैं या फिर विचाराधीन मामलों में जेल मे निरुद्ध हैं। 78 बंदियो के लिए जिला जेल प्रशासन ने जेल के अंदर ही ईद पर्व मनाए जाने का प्रबंध किया। जेल अधीक्षक अंशुमान गर्ग ने बताया कि जेल मे बंदी भले ही किसी जुर्म या फिर किसी मामले में विचाराधीन कैदी हों, लेकिन वह सामाजिक रूप से परिवार का हिस्सा होता है। ऐसे में जेल परिवार ने ईद पर्व को पूरे रस्म और रिवाज के साथ मनाया है।जेल प्रशासन की मदद से कठिन तप का यह पर्व आसानी से पूरा हो गया। सुबह सेहरी और शाम को इफ्तार के समय आवश्यक खाद्य पदार्थ का बंदोबस्त किया गया। एक साथ 81बंदियों नमाज अदा करने के लिए विशेष स्थान को चिन्हित करते हुए साफ-सुथरा किया गया। वहीं कई ऐसे कैदी भी थे जो अपने वार्ड में ही पांच वक्त की नमाज पढ़ कर अमन और शांति की दुआ मांगी।सुबह मुस्लिम भाइयों ने एक साथ नमाज अदा कर अपने गुनाहों से तौबा की। अमन शांति और खुशहाली की दुआ के बीच सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। जेल मे ईद पर्व के मद्देनज़र बंदियो के लिए खास पकवान तैयार किए गए। जिसमें सेंवई खास व्यंजन के रूप मे सभी को वितरित किया गया।खास बात यह रही कि एक माह का रमजान पर्व काफी अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावारण के साथ गुजर गया। एक तरह से जेल के अंदर गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक दिखी। सभी हिन्दु बंदियो ने मुस्मिल बंदियों को रोजा के दौरान आवश्यक सहायता और प्रेम बांटा।