बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:धूमधाम से मनाया गया रामजन्मोत्सव,भजन कीर्तन सुनकर झूम उठे श्रद्धालु।।||Ambedkar Nagar:Ram Janmotsav was celebrated with great pomp, devotees danced listening to Bhajan Kirtan.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
धूमधाम से मनाया गया रामजन्मोत्सव,भजन कीर्तन सुनकर झूम उठे श्रद्धालु।।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक : अम्बेडकर नगर विश्व हिन्दू परिषद व मातृशक्ति टाण्डा समिति द्वारा देश भर में चलने के क्रम में विंध्य माधव मन्दिर निकट हनुमानगढ़ी परिसर में रामोउत्सव का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसका संचालन प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू मुख्य वक्ता के रूप क्षेत्र संगठन मंत्री विहिप गजेन्द्र ने किया।घर घर निकली माताओं बहनों व भाइयों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई । 
गजेन्द्र ने कहा राम हमारे जीवन के प्रत्येक पहलुओं के अंग है उनके जीवन झव जुड़े कोई भी एक चरित्र जीवन मे धारण कर ले तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा।राम हमारे जन्म के समय से लेकर मृत्यु तक कदम कदम पर खड़े नजर आते है हम उनके सद्गुणों के कितने करीब अपने को पातें है इसका आकलन हमे करने की आवश्यकता है।राम ने जीवन भर समाज को संगठित करने में ही लगे रहे और इसी के बल पर उन्हें हर कदम पर सफलता भी मिलती गई जिसे कारण वो आज भी याद किये जाते है।श्याम बाबू के भजनो पर लोगो ताली बजाकर खूब झूमने का काम किया।इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, माखन जायसवाल,आदित्य मौर्या,सुधीर अग्रहरी,दीपक कन्नौजिया,राकेश गौड़,सुयश कसौधन बड़े ही मेहनत के साथ सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप पांडे जिला अध्यक्ष,विकास मौर्य जिला मंत्री,जिला संयोजिका शोभना गुप्ता,जिला सह मंत्री संजय पांडे,जिला सत्संग प्रमुख कृष्णनं दास,जिला धर्मा चार्य प्रमुख दीपक श्रीवासत्व,नगर संयोजक सुमित,अभिषेक गुप्ता,राजेश जायसवाल,गगन मौर्या पुष्पा देवी,उषा देवी,कुसुम देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।