शनिवार, 27 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर:दुष्कर्म का उलाहना देने गए किशोरी के परिजनों से आरोपी ने की मारपीट केस दर्ज।||Ambedkar Nagar:The accused beat up the family members of the teenager who had gone to complain about the rape. Case registered.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
दुष्कर्म का उलाहना देने गए किशोरी के परिजनों से आरोपी ने की मारपीट केस दर्ज।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक: अंबेडकर नगर जनटद के कोतवाली जलालपुर इलाके मे रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब पीड़िता के परिजन आरोपी के घर उलाहना लेकर गए तो वहां आरोपी के पिता ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत मे ले लिया।
विस्तार:
कोतवाली जलालपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 22 अप्रैल को उसकी सात वर्षीय पुत्री बकरी चराने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव निवासी एक किशोर ने गड्ढे में ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में किसी तरह से बालिका घर पहुंची और घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया।बालिका के परिजन आरोपी के घर उलाहना लेकर गए तो वहां आरोपी के पिता राजेश ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व उसके पिता के खिलाफ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज कर लिया। बाद में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।