बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:हीट स्ट्रोक के मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा के अस्पताल ने तैयारियां की शुरु।||Ambedkar Nagar:The hospital has started preparations to provide better facilities to heat stroke patients.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
हीट स्ट्रोक के मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा के अस्पताल ने तैयारियां की शुरु।।
 
ए के चतुर्वेदी। 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद में अप्रैल माह में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए जिला अस्पताल के साथ ही सभी 9 सीएचसी पर पांच-पांच बेड के कोल्ड वार्ड की स्थापना की गई है। साथ ही अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर बनाए जाने की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ इससे बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
हीट स्ट्रोक से मरीजों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा है तैयारी
अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से ही जिस तरीके से तापमान में वृद्वि हो रहा है और लू चल रहा है, उससे हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी पर पांच-पांच बेड के कोल्ड वार्ड की स्थापना कर दी गई। इमरजेंसी पर मरीजों को इसमें भर्ती कर बेहतर ढंग से इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।वही जिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष के बाहर ओआरएस कॉर्नर स्थापित कर दिया गया तो सीएचसी में भी ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने की तैयारी तेज कर दी गई है। एक दो दिन में ओआरएस मशीन लगा दी जाएगी।वही धूप में आने वाले मरीजो एवं उनके तीमारदारों को अस्पताल पंहुचने पर राहत मिल सके।इसके लिए जिला अस्पताल के ओपीडी को वातानुकूलित किए जाने का निर्णय जिला अस्पताल प्रशासन ने लिया है। साथ ही हीट स्ट्रोक से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। सीएचओ, एएनएम व आशा बहुएं अभियान के दौरान लोगों को लू व तेज धूप से बचाव के बारे में जानकारी देंगे।सीएमओ राजकुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग हीट स्ट्रोक से परेशान हो जाते है। इससे बचाव के लिए सभी सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जरूरी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूरा कर ले, जिससे आने वाले मरीजो को असुविधा न हो।